उत्तराखंड में यहां हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कूल बस

पिथौरागढ़ जिले में हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। बेरीनाग के चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हैं जिनका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में गिरे बिजली के तार को हटाने के लिए जब चालक बस को रोककर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर अपने आप चली और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

पिछला लेख उत्तराखंड के इतिहासकार यशवंत कठोच को राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री से किया सम्मानित
अगला लेख पेयजल को लेकर मचा हाहाकार:हल्द्वानी में जल संकट…तो पहाड़ में घाेड़ों से ढो रहे पानी,...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook